Advertisement

Advertisement

गत रात्रि आये तूफान के तुरन्त बाद विधुत बहाल

 गत रात्रि आये तूफान के तुरन्त बाद विधुत बहाल

श्रीगंगानगर,। 21 मई को मध्य रात्रि को आये ताउते तूफान के कारण उत्पन्न हुए विक्षोभ के फलस्वरूप तेज गति की हवाओं और भारी बारिश की वजह से श्रीगंगानगर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के विधुत तंत्रा को व्यापक नुकसान पहुंचा है एवं इस कारण निगम के 17 विधुत पोल एवं एक 3.15 एमवीए का पाॅवर ट्रांसफार्मर व एक 5-केवीए का सिंगल फेज ट्रांसफाॅर्मर्स खराब हो गये, जिसकी अनुमानित कीमत 42.33 लाख रूपये आंकी गई है।
अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू ने बताया कि ताउते तूफान के चलते विधुत निगम हाई अलर्ट माॅड पर मरम्मत कार्यों हेतु तत्पर था, जिसके कारण विभिन्न टीमों द्वारा प्रत्येक उपखण्ड में तुरन्त एक्शन लेते हुए सभी मुख्य विधुत लाईनों की विधुत आपूर्ति को दोपहर 12 बजे तक बहाल कर दी गई थी तथा उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति से संबंधित कुल 436 व्यक्तिगत शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से सायं 4 बजे तक 365 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है तथा शेष बची 71 शिकायतों का निस्तारण शिघ्रातिशीघ्र कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement