जिला कलक्टर व मेजर जनरल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण
श्रीगंगानगर, । भारतीय सेना एवं हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर स्थित डाॅ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हाॅस्पिटल) के संयुक्त संयोजन में दक्षिण पश्चिम कमान की 50 बेड की कोविड सुविधा शुरू हो गई है। शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, मेजर जनरल विक्रम वर्मा (वीएसएम), ब्रिगेडियर ए.एस. मांगट, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोष जताया। इस मौके पर वर्मा ने जिला प्रशासन एवं जन सेवा हाॅस्पिटल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड रोगियों को इस सुविधा से लाभ होगा। हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ. विशु टांटिया एवं मोहित टांटिया ने उपलब्ध सेवाओं का विवरण देते हुए कहा कि हमेशा की तरह शासन-प्रशासन को सहयोग के लिए तत्पर हैं।
निरीक्षण के समय अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी. एल. मेहरड़ा, टांटिया यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक के. एस. सुखदेव, अध्यक्ष प्रो. (डाॅ) एम. एम. सक्सेना, हाॅस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिया, जनरल मैनेजर डाॅ. विकास सचदेवा, सम्पदा विभाग के प्रभारी कौशल उपवेजा आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे