क्रोनिक डिजीज वाले मरीजों को नियमित दवाईयां मिलेगी
श्रीगंगानगर,। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य रोगी जिनको क्रोनिक डिजीज की दवाईयां चलती है, वह कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण राजकीय चिकित्सालय से परामर्श प्राप्त नहीं कर पा रहे है अथवा अस्पताल नहीं जा पा रहे है, ऐसे मरीजों को 10 अप्रैल 2021 या उसके बाद के राजकीय चिकित्सीय परामर्श के आधार पर नियमित दवाईयां मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाये जाने बाबत दिशा निर्देश जारी किये गये है।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि चिकित्सीय परामर्श की पर्ची की दवा जिले के किसी भी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी से प्राप्त की जा सकती है। सरकार द्वारा समस्त केमिस्टों को भी निर्देशित किया गया है कि 10 अप्रैल के बाद चिकित्सीय परामर्श के आधार पर जो दवाएं मरीज को नियमित रूप से दिया जाना आवश्यक है, उपलब्ध करवाई जाये तथा चिकित्सीय परामर्श पर्ची पर दवा उपलब्ध करवा दी गई, लिखते हुए अपनी मोहर लगाना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे