आपातकालीन वाहनों को ईंधन रिलाईंस की ओर से निशुल्क
श्रीगंगानगर, । कोविड-19 के आपातकालीन वाहनों के लिये रिलाईंस उधोग लिमिटेड द्वारा प्रतिदिन 50 लीटर निशुल्क डीजल पेट्रोल उपलब्ध करवाया जायेगा।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजस्थान सरकार से प्राप्त पत्र के अनुसार कोविड-19 प्रबंधन में कोविड से संक्रमित मरीजों, व्यक्तियों को क्वारेंटाईन किये जाने, भर्ती किये जाने तथा मेडिकल आॅक्सीजन के परिवहन में प्रयुक्त समस्त सरकारी व निजी चिकित्सालय के ऐमरजेंसी रिसपोंस वाहन को प्रतिदिन 50 लीटर डीजल पेट्रोल निशुल्क उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। ऐमरजेंसी रिसपोंस वाहन का प्रमाणीकरण अपने स्तर से, नामित प्रतिनिधि या सीएमएचओ से करवाकर रिलाईंस उधोग लिमिटेड के संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करवाते हुए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे