श्री अशोक कुमार मीणा ने ग्राम पंचायतों में कोरोना को लेकर समीक्षा की एवं बींझबायला मे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों को कोविड-19 के विषय में आवश्यक निर्देश दिये ।
उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश भी की। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत असर हुआ है, ऐसे में सीईओ जिला परिषद लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सजग रहने की प्रेरणा दे रहे हैं तथा अधिकारियों से भी इन क्षेत्रों में पूरी तरह गाइडलाइंस की पालना कराने के निर्देश प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने पदमपुर की अन्य ग्रामपंचायतों का भी दौरा किया तथा डोर टू डोर सर्वे कर केसेज को समय पर चिन्हित करने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उप तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई, डायरेक्टर, ग्रामपंचायत सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे