Advertisement

Advertisement

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गेहूॅ मई-जून का उप आवंटन जारी

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गेहूॅ मई-जून का उप आवंटन जारी

श्रीगंगानगर,। खाद्य विभाग राजस्थान द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में माह मई व जून 2021 पेटे 5421. 685 एमटी गेहूॅ प्रतिमाह का उचित मूल्य दुकानदार आॅनलाईन उप आवंटन राज्य स्तर से जारी किया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने बताया कि माह मई का आवंटित गेहूॅ का उठाव 31 मई तक पूर्ण किया जाकर वितरण जून 2021 में किया जाएगा तथा जून माह का आवंटित गेहॅू का उठाव 30 जून तक पूर्ण कर जुलाई माह में वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement