विधायक श्री जांगिड़ ने किया हिंदुमलकोट चेक पोस्ट और राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
कार्मिक भयमुक्त होकर कार्य करें, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहींः विधायक श्री जांगिड़
श्रीगंगानगर, । गत वर्ष कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान जिस तरह सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने विधानसभा का दौरा कर क्षेत्रा की मेडिकल सुविधाओं आमजन की समस्याओं को जानकर उन्हें दूर किया था, उसी तरह इस बार भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी विधायक श्री जांगिड़ पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रा में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने एवं आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ मंगलवार को सादुलशहर विधानसभा के गांव हिंदुमलकोट स्थित राजस्थान पंजाब चेकपोस्ट और हिंदुमलकोट के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। विधायक श्री जांगिड ने मौके पर मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भयमुक्त होकर काम करें लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की हिस्ट्री चेक की जानी चाहिए और लक्षणों के आधार पर जांच तुरंत की जानी चाहिए। महामारी से बचाव के लिए किसी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान हिंदुमलकोट थाना प्रभारी राम प्रताप वर्मा, कोठा सरपंच अमर सिंह और हिंदुमलकोट सरपंच जगबीर सिंह साथ थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे