*ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज के हताहत होने की कथित सूचना पूर्णतया आधारहीन*
*वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी ने दी जानकारी*
बीकानेर,। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार को एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज के हताहत होने की कथित जानकारी सामने आ रही है, जो कि पूर्णतया आधारहीन है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। वर्तमान आपात स्थिति को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को राउंड दा क्लॉक ऑक्सीजन पूर्ण प्राथमिकता से उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। ऐसे में ऑक्सीजन के पर्याप्त वितरण के बावजूद यदि निजी अस्पताल के इंटरनल मिस मैनेजमेंट के कारण किसी मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिली और इस कारण किसी मरीज के हताहत होने का कथित दावा किया जा रहा है, तो जांच कमेटी गठित करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे