Advertisement

Advertisement

वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण, वृद्धाश्रम में आ रही थी दुर्गन्ध

हनुमानगढ़, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम का मैनेजर उपस्थित नहीं पाया गया जिसके कारण मैनेजर का कमरा भी बंद मिला, वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्ध ने मैनेजर का कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में जाना बताया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम परिसर में टॉयलेट की दुर्गन्ध आ रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि टॉयलेट आदि साफ नहीं किये गये थे। वृद्धजन के खाने की व्यवस्था तथा रसोई आदि का निरीक्षण किया गया जो कि सामान्य पाई गई। श्रीमति संदीप कौर द्वारा सभी वृद्धजन की समस्त समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement