Advertisement

Advertisement

सखी सेंटर के औचक निरीक्षण में 03 कर्मी पाये गये अनुपस्थित

हनुमानगढ़, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा जिला चिकित्सालय में संचालित सखी सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान 03 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान सखी सेंटर में चल रही थी कांउसलिंग। एक नाबालिग युवती से सखी सेंटर की परामर्शदाताओं द्वारा कांउसलिंग की जा रही थी। मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कांउसलिंग की प्रक्रिया को जांचा गया तथा सखी सेंटर में अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया जो कि सामान्य पाई गई। श्रीमती मोनिका शर्मा द्वारा बताया गया कि यदि कोई महिला रात्रि आश्रय प्राप्त करना चाहती है तो उसे सखी सेंटर में नियमानुसार आश्रय तथा भोजन आदि उपलब्ध करवाया जाता है। सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा माननीय रालसा द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह अभियान के बारे में सखी सेंटर के स्टाफ को बताया गया तथा यदि उन्हें कोई सूचना मिलती है तो तुरन्त प्राधिकरण को सूचित करने बाबत निर्देशित भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement