रेड अलर्ट पखवाड़ा
बैंकों में कोविड प्रोटोकाॅल की पालना होश्रीगंगानगर,। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनअनुशासन एवं रेड अलर्ट पखवाड़े के दौरान बैंकों में कोविड प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस संक्रमण की द्वितीय लहर के अंतर्गत कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित रूप से हुई वृद्धि जिसकों देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन एवं रेड अलर्ट पखवाड़ा के लिये गाईडलाइन जारी की है। आम तौर पर बैंको, वित्तीय संस्थाओं, डाकघरों में देखा जा रहा है कि कोविड प्रोटोकाॅल की पालना नहीं हो रही है साथ ही सामाजिक दूरी की पालना भी नहीं हो रही है, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ना संभावित है। सभी वित्तीय संस्थान निर्धारित कोविड प्रोटोकाॅल की पालना आवश्यक रूप से करे। जिले के समस्त निजी व सरकारी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, डाकघरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये ग्राहक सेवा, केश काउंटर की संख्या को बढ़ाया जाये, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होगी। सामाजिक दूरी के लिये गोले बनाकर ग्राहकों को पंक्तिबद्ध खड़ा करवाना सुनिश्चित किया जाये। आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश से पूर्व डिजिटल थर्मामीटर द्वारा व्यक्ति का तापमान नोट करने के उपरांत नाम, पता, मोबाईल नम्बर अकित किये जाये। प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करने पर संबंधित संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एवं महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे