Advertisement

Advertisement

कोरोना से परिजनों को खोने वाले बच्चों को अब उत्तम पब्लिक स्कूल भी 12 वीं कक्षा तक देगा निशुल्क शिक्षा

 कोरोना से परिजनों को खोने वाले बच्चों को अब उत्तम पब्लिक स्कूल भी 12 वीं कक्षा तक देगा निशुल्क शिक्षा

निशुल्क शिक्षा देने को लेकर स्कूल प्रबंधन ने जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपा पत्र

हनुमानगढ़, । कोरोना से परिजनों को खोेने वाले बच्चों को अब टाउन की उत्तम पब्लिक स्कूल में भी 12 वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।  उत्तम पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को कोरोना से परिजनों को खोने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने संबंधी पत्र सौंपा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री कविन्द्र सिंह शेखावत, श्री बलबीर बिश्नोई, श्री अमित सहू इत्यादि उपस्थित रहे। श्री उत्तम सिंह मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती कैलाश कंवर ने बताया कि कोरोना से जिन बच्चों के परिजनों की मृत्यु हो गई है। वह अपूरणीय क्षति है। उसे पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर हम उनका वित्तीय भार को कुछ कम कर सकते हैं। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने उत्तम पब्लिक स्कूल की ओर से कोविड में परिजनों को खोने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के निर्णय पर कहा कि  स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय से परिजनों को खोने वाले बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी सहायता मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement