आबकारी विभाग
सातवें चरण की ई-नीलामी 18 जून 2021 कोश्रीगंगानगर,। आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये आबकारी बंदोबस्त हेतु देशी मदिरा, राजस्थान निर्मित मदिरा, भारत निर्मित विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल आॅफ कम्पोजिट दुकानों के सातवें चरण की ई-नीलामी 18 जून 2021 को की जायेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2021 है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि आबकारी एवं मद्यसंयम नीति 2021-22 के बिन्दु संख्या 2.7 में अमानत राशि के बारे में प्रावधान किये गये है, परन्तु किसी भी फेज में एक बार यदि किसी कम्पोजिट मदिरा दुकान के लिये बोलीदाता द्वारा बेकआउट किया गया है, तो ऐसी कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिये अमानत राशि निर्धारित की गई है तथा शेष दुकानों के लिये अमानत राशि पूर्ववत रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिये 50 लाख रूपये तक मूल न्यूनतम रिजर्व प्राईज वाली दुकाने के लिये अमानत राशि दो लाख रूपये, 50 लाख से अधिक एवं 2 करोड़ रूपये तक मूल न्यूनतम रिजर्व प्राईज दुकान के लिये 3 लाख रूपये तथा 2 करोड़ से अधिक मूल न्यूनतम रिजर्व प्राईज वाली दुकान के लिये 5 लाख रूपये अमानत राशि निर्धारित की गई है। सातवें चरण की ई-नीलामी 18 जून को होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2021 निर्धारित की गई है। नीलामी का समय प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।
इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश, शर्तें तथा अनुज्ञापन के लिये उपलब्ध दुकानों की निर्धारित सूची मय विवरण विभागीय वेबसाईट https://www.rajexcise.gov.in एवं एम.एस.टी.सी लिमिटेड की वेबसाईट https://www.mstcecommerce.com पर उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे