Advertisement

Advertisement

5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित एवं एनडीपीएस विड्रा

 5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित एवं एनडीपीएस विड्रा

श्रीगंगानगर, । औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गए हैं।
  सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि मैसर्स बजाज मेडिकल गजसिंहपुर का 25 जून से 24 जुलाई, त्रिलोकी फार्मा सादुलशहर का 25 जून से 24 जुलाई, मनन मेडिकोज फुसेवाला का 25 जून से 9 जुलाई, एसपी फार्मा अनूपगढ़ का 25 जून से 4 जुलाई तथा गुरूजी मेडिकल ऐजेंसी गंगानगर का 25 जून से 1 जुलाई 2021 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये हैं। इन सभी पांचों फर्मो से 12 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्राॅ कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement