Advertisement

Advertisement

पीएनबी आरसेटी की ’’वार्षिक रिपोर्ट 2020-21’’ का जिला कलक्टर ने किया गया विमोचन

 पीएनबी आरसेटी की ’’वार्षिक रिपोर्ट 2020-21’’ का जिला कलक्टर ने किया गया विमोचन


श्रीगंगानगर,। पंजाब नैशनल बैंक ग्राम्य स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान, श्रीगंगानगर की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में आरसेटी संस्थान की ’’वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट 2020-21’’ का विमोचन जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने किया।
बैठक में आरसेटी संस्थान के निदेशक शिव सिंह पंवार ने कार्यसूची वार चर्चा करते हुए आरसेटी संस्थान की 2020-21 की प्रगति व कार्यो के बारे में सदन को अवगत कराया। बैठक में उपस्थित विभिन्न संस्थान के सदस्यांे ने प्रगति पर संतोष प्रकट किया। इसमें निदेशक श्री पंवार ने आरसेटी की लम्बित दावा राशि की शीघ्र अदायगी हेतु एस.आर.एल.एम व एन.यू.एल.एम. अधिकारियों से निवेदन किया व लम्बित ऋण आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करें।
बैठक में एल.डी.एम. श्री सतीश कुमार जैन, डी.डी.एम. नाबार्ड श्री चन्द्रेश कुमार शर्मा, जी.एम. डी.आई.सी. श्री हरीश मितल, श्रेत्रीय प्रबंधक आर.एम.जी.बी. बैंक श्री सुरजीत सिंह व बैंक व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement