ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों का होगा टीकाकरण
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिये कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा।उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस समुदाय के व्यक्तियों को जागरूक किया जाये तथा वे टीकाकरण के लिये केन्द्र पर आते है तो उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाये। इस समुदाय के व्यक्तियों के साथ मैत्राीपूर्ण व्यवहार किया जाये, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। ट्रांसजेण्डर समुदाय को कोविड-19 को लेकर जागरूक किया जाये तथा उन्हें कोविड बचाव की आवश्यक किट, मास्क, सेनेटाईजर इत्यादि उपलब्ध करवाया जाये
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे