Advertisement

Advertisement

नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया

 


श्रीगंगानगर ।पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थय एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत शनिवार 26 जून 2021 को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन श्रीगंगानगर में कोरोना गाईड लाइन की पालना करते हुए नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया।

      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृति बढती जा रही है नशे का सेवन व्यक्ति को शारीरिक मानसिक आर्थिक व सामाजिक रूप से हानि पहुंचाता है। उन्होने कहा कि श्रीगंगानगर पुलिस अपने कर्तव्य के साथ साथ समाज को नशा मुक्त करने हेतु सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही है। पुलिस नशे पर काबु पाने के लिए त्रिस्तरीय अभियान चला रही है। नशे के व्यापारीयो के खिलाफ धरपकड नशा मुक्ति जनजागृति कार्यशालाओं का सचालन तथा नशे के आदी रोगियो को नशा मुक्त करके समाज की मुख्य धारा से जोडते हुए जिले को नशा मुक्त करना आदि कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभा को नशा न करने की तथा नशा छुडवाने की शपथ दिलायी।
 कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम बिश्नोई ने कहा कि जिस परिवार मे नशा होता है वहा गरीबी लाचारी बीमारिया अपयश आदि विषमताए अपना डेरा जमा लेती है। नशे पर काबु पाकर न केवल अपराध कम किये जा सकते है, साथ ही समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। पुलिस दशको से नशा मुक्ति अभियान चलाकर समाज को नशा मुक्त करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है ।
 कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजकीय नशा मुक्ति परामर्श एवं उपचार केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 रविकान्त गोयल ने कहा कि नशा कोई भी हो, नशे की लत कितनी भी पुरानी क्यों न हो, नशा उचित इलाज से छोडा जा सकता है। डाॅ0 गोयल ने नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए नशो से बचने बचाने, नशा छोडने व छुडवाने की जानकारी प्रदान की।
 कार्यक्रम में थानाधिकारी यातायात श्री कुलदीप चारण, अपराध सहायक निरीक्षक श्री गणेश, संचित निरीक्षक श्रीमती चन्द्रकला, एमटीओ श्री थानासिंह, पुलिस लाईन मेजर श्री जयकरण वर्मा व सामाजिक कार्यक्रता श्री इन्द्रमोहन जुनेजा एवं श्री विजय किरोडीवाल ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement