खरीफ बुवाई के लिये बीज उपलब्ध
श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य बीज निगम में बीज की बुवाई हेतु ग्वार, मूंग, मूंगफली, मोठ का प्रमाणित बीज उपलबध है। राज्य बीज निगम की ईकाइयां श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ एवं श्रीकरणपुर में किसानों के लिये प्रमाणित बीज उपलब्ध है।क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रामराज मीणा ने बताया कि मूंग की किस्म आईपीएम-02-03, एमएच-421, पीएम-05 की दर 115 रूपये प्रति किलोग्राम, ग्वार की किस्म एचजी-2-20 की दर 60 रूपये, ग्वार की किस्म आरजीसी-1033 की दर 76 रूपये प्रति किलोग्राम, मोठ की किस्म आरएमओ-2251 की दर 90 रूपये प्रति किलोग्राम, मूंगफली की किस्म एचएनजी-123, आरजी-510 की दर 98 रूपये प्रति किलोग्राम तथा बाजरा की किस्म एचएचबी-67 की दर 85 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। कृषक अपनी मांग के अनुसार बीज प्राप्ति हेतु अधिकृत विक्रेता, सहकारी समितियों या निगम इकाई से सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे