सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली जनसंपर्क अधिकारियों की वर्चुअल बैठक
कोरोनाकाल में जनसंपर्क अधिकारियों ने जबरदस्त नवाचार किएः अभय कुमार
श्रीगंगानगर,। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जनसंपर्क अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विकास कार्यों पर नियमित रूप से लेख जारी करने के निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जनसंपर्क अधिकारियों ने जबरदस्त जागरूकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से विशेष लेख एवं सफलता की कहानियां जारी करें एवं राज्य सरकार की एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने सभी जनसंपर्क अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से विकास कार्यों पर लेख जारी करें। श्री अभय कुमार ने वर्चुअल बैठक में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्टाॅनिक मीडिया में कोरोना के प्रति आमजन में जन जागरूकता लाने के प्रयास लेखनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए । वर्चुअल बैठक में सभी जिला अधिकारियों से एक-एक कर जिले में कोरोना रोकथाम एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए किएं जा रहे प्रचार प्रसार की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक सहित वर्चुअल माध्यम से राजस्थान प्रदेश के सभी जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे