पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का राज्य निदेशक ने किया निरीक्षण
श्रीगंगानगर,। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, में राज्य निदेशक श्री माधोराम द्वारा आरसेटी संस्थान श्रीगंगानगर का सामयिक निरीक्षण किया व सभी मापदंडों में संतुष्टि जाहिर की।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह राजीविका श्रीगंगानगर की महिलाओं को, जिन्होंने एफएलसीआरपी का प्रशिक्षण लिया है, को टूल किट का वितरण किया और आरसेटी में सेवायें दे रहे अतिथि संकाय अंकित शर्मा, नीरु जसूजा, शिव कुमार अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, हरदीप कौर, किरण आदि को सराहनीय सहयोग सम्मान प्रदान किया व वर्तमान परिपेक्ष में कोरोना महामारी से बचाव का सुझाव दिया।
आरसेटी निदेशक शिव सिंह पंवार ने राज्य निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षणार्थियों व अतिथि संकाय को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे वित्तीय परामर्शदाता बृजलाल कुक्कड, आरसेटी स्टाफ मनीषा, सुभाष चन्द्र, दीपक कुमार, नीरज कुमार सोनी व जितेन्द्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे