गेहूं खरीद के लिये गिरदावरी को लेकर निर्देश
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को रबी विपणन 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु किसानों द्वारा प्रस्तुत गिरदावरी को प्रमाणित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये है।रबी विपणन 2021-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। उपमहाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम जयपुर द्वारा 22 जून 2021 द्वारा वास्तविक किसानों से खरीद हेतु किसानों की पहचान के लिये शपथ पत्र के स्थान पर केवल गिरदावरी रिपोर्ट जांच हेतु लेवें तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु किसानों द्वारा प्रस्तुत गिरदावरी की प्रमाणिकता की जांच राजस्थान सरकार के भूमि रिकाॅर्ड पोर्टल से करने व संबंधित स्थानीय प्रशासन से तस्दीक करवाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। प्राप्त पत्र के क्रम में समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के नायब तहसीलदारों को किसानों द्वारा प्रस्तुत गिरदावरी का सत्यापन करने संबंधी निर्देश जारी करे ताकि किसानों द्वारा गिरदावरी के आधार पर समयानुसार अपनी उपज का समर्थन मूल्य पर बेचान कर लाभ प्राप्त कर सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे