जिला कलक्टर ने गेहॅू खरीद लक्ष्य को बढाने को लेकर लिखा पत्र
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने खाद्य आपूर्ति विभाग के शासन सचिव को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर गेहॅू खरीद का लक्ष्य बढाने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में जिला श्रीगंगानगर में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ क्रय हेतु 6.64 लाख एम.टी. का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होने बताया कि 12 जून 2021 तक 6.58 लाख एम.टी. गेहूॅ खरीदा जा चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का लगभग 99.09 प्रतिशत है और अभी काफी मात्रा में गेहूॅ मण्डियों में पडा है। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों एवं व्यापारियों से इस संबंध मंे वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत करवाया गया कि गेहूॅ की आवक को देखते हुए वर्तमान में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह कम है। इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहॅू क्रय हेतु निर्धारित लक्ष्य 6.64 लाख एम.टी. से बढाकर 7.10 लाख एम.टी. करवाया जाए ताकि किसानों की गेहॅू समर्थन मूल्य पर खरीद की जा सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे