26 पत्रकारो की मजबूत टीम करेगी जिले भर में पत्रकारो के लिए कार्य
जिलाध्यक्ष सैनी बोले प्रन्यास के स्लोगन पत्रकारिता हित सर्वोपरि के तहत ही होगा कार्य
3 उपाध्यक्ष, 1 सचिव, 4 सह-सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 2 प्रचार प्रसार, 1 संगठन प्रभार 14 सदस्यों सहित 26 की हुई आज घोषणा
हनुमानगढ़। एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल की एक बैठक जंक्शन स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में रखी गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सैनी ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए 26 जनों के नामो की सूची प्रेषित की। जिसके बाद सभी पत्रकार साथियों ने इस सूची को बेहतर मानते हुए सहमति प्रदान की। प्रन्यास के हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सैनी ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए रोहिताश सैनी(नोहर) ,गुरदेव सिंह, श्रवण सुथार को उपाध्यक्ष, रामनिवास सिंवर को सचिव, पवन जोशी (रावतसर), मिथलेश शर्मा, जसविंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा (टिब्बी) को सह-सचिव, हिमांशु मिड्डा को कोषाध्यक्ष, रामनिवास मांडण एवं भारतेंदु सैनी को प्रचार प्रसार प्रभार, जुगल स्वामी (संगरिया) को संगठन प्रभार बनाया गया।
उसी के साथ जिला कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील शर्मा, सुरेंद्र ओझा (गोलूवाला), नेमीचंद शर्मा (पीलीबंगा), अजय मित्तल (पीलीबंगा), महेंद्र शर्मा (पल्लू), प्रिंस वाट्स, राजेन्द्र वाट्स, नरेंद्र सैनी, प्रेम पुनिया, अभिषेक शर्मा, मनीष बब्बर, दीपक यादव, चेतन प्रकाश और राहुल मांडण को चुना गया है। जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सैनी ने 26 जनों की मजबूत लिस्ट रखते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी में बदलाव एवं विस्तार आगे भी जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष सैनी ने सभी नव-गठित कमेटी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से प्रन्यास को मजबूत करने पर जोर देने की शपथ दिलवाई। सैनी ने कहा कि जल्द ही जिले कमेटी में स्थित पत्रकारों की एक अहम बैठक जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ में रखी जायेगी। जिसमे प्रन्यास की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे