Advertisement

Advertisement

एनएफएसए योजना की लम्बित अपील 15 दिवस में निस्तारित करें

श्रीगंगानगर,। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत 18 मई 2020 तक प्राप्त लम्बित अपीलों का आगामी 15 दिवस में आवश्यक रूप से निस्तारण करना होगा।

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार 18 मई 2020 से पूर्व राज्य के समस्त जिलों में लम्बित अपीलों का निपटारा करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के पास आवेदन पत्रा लम्बित है, उनका निपटारा करे। उन्होंने बताया कि जिले में 8739 अपीले लम्बित है, जिनमें अनूपगढ़ की 721, गंगानगर की 2077, घडसाना की 669, करणपुर की 525, पदमपुर की 541, रायसिंहनगर की 778, सादुलशहर की 984, सूरतगढ़ 1957 तथा विजयनगर में 487 अपीले लम्बित है। ये अपीले शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्र की शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement