Advertisement

Advertisement

5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित एवं एक निरस्त

 5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित एवं एक निरस्त

श्रीगंगानगर,। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गए है तथा एक निरस्त किया गया हैं।
  सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि आरके एण्ड कम्पनी का 26 जुलाई से 1 अगस्त तक, राजेन्द्रा मेडिकल स्टोर गंगानगर, गणपति मेडिकल स्टोर गंगानगर, संजीवनी मेडिकल स्टोर अनूपगढ़ का 26 जुलाई से 1 अगस्त तथा राजस्थान ड्रग ऐजेंसी सूरतगढ़ का 26 जुलाई से 4 अगस्त तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये हैं। राजस्थान ड्रग ऐजेंसी सूरतगढ़ का थोक लाईसेंसो से अनुमति वापिस ली गई है। दीदार मेडिकल स्टोर 10 एलएनपी का अनुज्ञापत्रा निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement