निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलते ई-मित्र संचालको पर की गयी विभागीय कार्यवाही
8 कियोस्को पर पेनल्टी और 2 कियोस्कों को किया निलम्बित
श्रीगंगानगर, । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती रूचि गोयल के निर्देशानुसार 29 व 30 जुलाई 2021को विभाग के सहायक प्रोग्रामर श्री सुखपाल सिंह एवं विक्रम गिल द्वारा विभिन्न ई-मित्र कियोस्क का औचक निरिक्षण किया गया, जिसमें निर्धारित दरो से अधिक राशि वसूलने वाले कियोस्को पर कार्यवाही की गई, उन्होने तुषार ई-मित्र चहल चैक, शिवगंगा कम्प्यूटर्स तहसील के पास, गुरप्रीत सिंह मक्कड़ तहसील के पास, पंवार ई-मित्र तहसील के पास, मानव कम्प्यूटर्स तहसील के पास, गौरव सोनी ई-मित्र ,हसील के पास द्वारा मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, जमाबंदी निकलवाने, जनआधार कार्ड बनवाने इत्यादि में निर्धारित दरो से अधिक शुल्क लिया जा रहर था।
श्रीमती रूचि गोयल ने बताया कि निरिक्षण दल द्वारा अचानक निरीक्षण करने पर पाया कि मूल निवास बनवाने के 200 से 800 रूपये की मांग की गई, साथ ही कुछ ई-मित्र पर निर्धारित रेट लिस्ट एवं बैनर चस्पा नही पाये गये जिस पर विभाग द्वारा कियोस्क पर पेनल्टी आरोपित कर भविष्य में नियमानुसार कार्य करने हेतु पाबंद किया गया है। निरिक्षण के दौरान निर्धारित स्थान के अलावा अन्यंत्र स्थल पर कार्य करने वाले ई-मित्र धारको को भी विभाग द्वारा चेतावनी देकर अपने मूल स्थान पर कार्य करने हेतु पांबद किया गया।
उन्होने बताया कि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिले के विभिन्न ई-मित्र कियोस्को का औचक निरिक्षण कर अनियमितता बरतने वाले कियोस्कधारको पर कार्यवाही करते हुये भविष्य में नियमानुसार कार्य करने हेतु पाबंद किया गया है। जुलाई माह में जिले में 99 कियोस्को का निरिक्षण दलों द्वारा औचक निरिक्षण किया गया है, जिसमे से नियम विरूद्ध कार्य करने पर 8 कियोस्को पर पेनल्टी लगाई गई एवं 2 कियोस्को को अस्थाई रूप से बन्द किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे