एनएफएसए के लम्बित प्रकरण अब ई-मित्रा पर
ई-मित्र से सम्पर्क कर वांछित दस्तावेज देवेश्रीगंगानगर, । ऐसे आवेदक जिनके द्वारा पूर्व में ई-मित्र के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयन करने हेतु आवेदन आॅनलाईन प्रस्तुत किया था, उसके क्रम में संबंधित उपखण्ड अधिकारियों द्वारा जांच उपरांत लगभग 7300 फार्म त्रुटिपूर्ण या निर्धारित दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण दस्तावेज़ों की पूर्ति हेतु वापस ई-मित्रा को भिजवाये गये हैं। अतः ऐसे सभी आवेदकों से अपील की जाती हैं कि वह तत्काल अपने ई-मित्र जिसके माध्यम से गत वर्ष 18 मई 2020 तक उसके द्वारा आवेदन किया गया था, से संपर्क करके अपने लम्बित आवेदन की स्थिति जान लेवे व आवश्यकता होने पर वांछित दस्तावेज सलंग्न करके संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रेषित करा देवे ताकि उनकी अपील का अंतिम निस्तारण किया जा सके।
जिला कलक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि राशनकार्ड का जन आधारकार्ड के रूप में प्रयोग करने हेतु प्रथम चरण में चयनित ब्लाॅक पदमपुर, सादुलशहर (ग्रामीण) व गंगानगर (शहरी) के ऐसे उपभोक्ता जिनका केवाईसी रिक्वायर्ड हैं, वह तत्काल अपना वांछित दस्तावेज अपने संबंधित उचित मूल्य दुकानदार को उपलब्ध करवाये ताकि भविष्य में उनको खाद्य सुरक्षा योजना का लगातार लाभ प्राप्त होता रहें। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु उपभोक्ता इस संबंध में ध्यान नहीं दे रहे हैं। अतः ऐसे सभी उपभोक्ताओं से भी अपील हैं कि विभाग ओर उचित मूल्य दुकानदार का सहयोग करके हुये केवाईसी रिक्वायर्ड की वांछित सूचना उपलब्ध करवाये अन्यथा वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाने पर गंेहूॅ उपलब्ध नहीं करवाया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे