मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन से मिला संबल
श्रीगंगानगर,। राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना राज्य के वृद्धों के लिये शुरू की गई है जिसका मूल उद्देश्य वृद्धों को लाभ देना है। इस योजना को सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत आरंभ किया गया है। राज्य के असहाय वृद्ध इस योजना का लाभ ले सकते हैं। वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्ध पुरूष एवं महिलाएँ दोनों को लाभन्वित किया जाता है।वृद्धजन पेंशन योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहत वृद्धजन को 750 से लेकर 1 हजार रूपये तक की धनराशि मुहैया कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से 75 या उससे अधिक आयु के वृद्धों को लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्राी वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत महिला एवं पुरूष दोनों लाभ ले सकते है। इस योजना का लाभ 48000 से कम वार्षिक आय वाले वृद्ध ले सकते हैं।
श्रीगंगानगर के श्री सतपाल सिंह, वार्ड नम्बर 15 में निवास करते हैं। इनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है। मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में इन्हें 1000 रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है, जिससे वे अपने जीवन का भरण.पोषण करते हैं। उन्होंने वृद्धजनों के लिये यह आर्थिक सहायता देने हेतु सरकार का आभार प्रकट किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे