Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ - जिला स्थापना दिवस पर जिला अस्पताल और नोहर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

 जिला स्थापना दिवस पर जिला अस्पताल और नोहर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर 

रक्तदान करना पुण्य का कार्य, दूसरो को जिंदगी देने का है बड़ा माध्यम- जिला कलक्टर 


हनुमानगढ़,। जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जिला अस्पताल और नोहर सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन विभिन्न संस्थाओं केे सहयोग से किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है इससे हम दूसरों की जिंदगी दे सकते हैं। एक बार ब्लड देने पर वह जल्द ही वापस भी बन जाता है। ऐसा उपहार हमें ईश्वर दिया है तो हमें इसे समय समय पर डोनेट करना चाहिए। इस अवसर उन्होने हनुमानगढ़ वासियों को जिले के 27 वे स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक लेखाधिकारी श्री रतन सिंह और जिला कलक्टर केे पीए श्री पवन कुमार समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया। जिला कलक्टर ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों की हौंसला हफजाई की। 
                                     जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला कलक्टर के अलावा एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, पीएमओ डॉ दीपक मित्र सैनी, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई,  जिला अस्पताल के उप नियंत्रक  डॉ गौरीशंकर अग्रवाल,  डॉ रमेश बरायच, डॉ प्रेम परिहार, टैक्नीशियन सुरेन्द्र स्वामी, रेडक्रास सोसाइटी के श्री रामनिवास मांडण, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्री खचान चंद शिवनानी, सचिव श्री महेन्द्र कासनिया, श्री मदन बेनीवाल, श्री पवन सिंगला इत्यादि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement