घर-घर औषधि योजना को लेकर होगा जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
हनुमानगढ़,। वन विभाग की अति महत्वाकांक्षी योजना घर-घर औषधि योजना को लेकर जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। डीएफओ श्री करण सिंह काजला व एसीएफ श्री राजीव गुप्ता ने बताता कि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार इन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ लोगों को दिए जाने वाले औषधीय पौधों के लाभ के बारे में बताया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर 19 जुलााई को वन विभाग कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला में हनुमानगढ़ ब्लॉक में 20 जुलाई को रेंज कार्यालय हनुमानगढ़ टाउन में, पीलीबंगा में 20 जुलाई को रेंज कार्यालय पीलीबंगा, रातवसर में 20 जुलाई को रेंज कार्यालय रावतसर, टिब्बी ब्लॉक में 22 जुलाई को मसीतावाली हैड, संगरिया ब्लॉक में 23 जुलाई को पौधशाला संगरिया, नोहर व भादरा ब्लॉक में 23 जुलाई को संबंधित पौधशाला में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। संगरिया ब्लॉक को छोड़कर सभी जगह कार्यशाला का समय सुबह 9 से 11 बजे रखा गया है। संगरिया में शाम 4 से 6 बजे कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे