आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अंतिम दिवस पर विभिन्न आयोजन

श्रीगंगानगर। आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव आयोजन सप्ताह के अंतिम दिवस पर गुरुवार को जिले भर की ग्राम पंचायतों व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ’जेंडर समानता’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें उन माता-पिता का सम्मान किया गया, जिनकी बेटियां राजकीय या गैर राजकीय सेवाओं में कार्यरत हैं। इस दौरान ऐसे परिजनों को आंगनवाड़ी केन्द्र व पंचायत घर में आमंत्रित किया गया अथवा उनके घर जाकर, उनका तिलक लगाकर सम्मान किया गया, उनकी पुत्री की उपलब्धियों के लिए उनको बधाई दी गई तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 ठस अवसर पर ग्राम महियावाली साथिन पुष्पा देवी, 11 एच करनपुर, साथिन ईश्वर देवी, 61 एफ करनपुर, 11 क्यू गंगानगर, अंजू बाला साथिन, साथिन जसवीर कौर 2 एक्स करनपुर, 6 वी धनूर, श्रीकरनपुर, पदमपुरा,, सूरतगढ, साथिन शकुंतला ने घर जाकर उन माता व पिता को सम्मानित किया जिनकी बेटियां गैर सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ