Advertisement

Advertisement

रविवार को होगा कोविड वैक्सीनेशन, सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लाॅट


श्रीगंगानगर,। जिले में रविवार को भी कोविड वैक्सीनेशन होगा। शनिवार को जिले में 19157 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई। राज्यस्तर से जिले के लिए शनिवार शाम को 16 हजार और वैक्सीन प्राप्त हुई है, जो रविवार को लगाई जाएगी। रविवार को आॅनलाइन एवं आॅनस्पाॅट दोनों व्यवस्थाएं रहेंगी। आॅनलाइन के लिए सुबह आठ बजे स्लाॅट ओपन होगा।
 आरसीएचआ डाॅ0 एचएस बराड़ ने बताया कि जिले में अब तक सात लाख 31 हजार 165 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें प्रथम डोज वाले पांच लाख 86 हजार 926 एवं दूसरी डोज वाले एक लाख 44 हजार 239 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कोविशिल्ड की प्रथम व दूसरी डोज लगाई जाएगीए जबकि दूसरी डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement