हनुमानगढ़, । जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने शनिवार को ग्राम पंचायत सतीपुरा के ढालिया गांव व सतीपुरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने सामुदायिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सतीपुरा में बन कर तैयार हो चुके सामुदायिक शौचालयों में सफाई रखने के निर्देश दिए। ढालिया का शौचालय बनकर तैयार हो रहा है। लिहाजा उसमें बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए इसे आमजन के उपयोग लाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन की जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती सुनीता राठौड़ ने बताया कि सतीपुरा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने सामुदायिक शौचालय बन कर पूरी तरह तैयार है वहीं ढालिया में गुरूद्वारे के पास बन रहे शौचालय का निर्माण अंतिर छोर पर है। दोनों ही शौचालयों का निर्माण 3-3 लाख की लागत से करवाया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे