गंगानगर विधायक श्री गौड़ ने कहा कि इस जिले का बहुत बडा प्रोजेक्ट मेडिकल काॅलेज है, इस प्रोजेक्ट में आमजन की भावनाएं जुडी हुई है। मेडिकल काॅलेज का निर्माण जनभावना के अनुरूप बहुत ही सुन्दर व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाया जाए। उन्होने कहा कि भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए मेडिकल काॅलेज का निर्माण किया जाए। मेडिकल काॅलेज का विस्तार किया जा सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेडिकल काॅलेज में पर्याप्त पार्किंग के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण इत्यादि का कार्य भी किया जाए।
श्री विधायक गौड़ व नोडल अधिकारी डाॅ0 क्वात्रा ने कंसलटेंट रमेश माथुर से विस्तृत चर्चा की तथा उपलब्ध भूमि का अधिकतम सद्पयोग हो, इस चर्चा हुई। श्री गौड़ ने एकेडमिक ब्लाॅक, ब्वायज गल्र्स होस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया तथा कार्यकारी एजेंसी को कार्य में तेजी लाने तथा एक ओर मिक्चर प्लान्ट लगाने के निर्देश दिए, इससे कार्य में तेजी आएगी
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे