पंचायत उपचुनाव के लिये प्रभारी अधिकारी लगाये
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने पंचायत उपचुनाव 2021 हेतु चुनाव पूर्व एवं चुनाव संबंधी प्रबंधन, नियोजन, निस्पादन के लिये 9 प्रभारी अधिकारी तथा अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाये है।जिला कलक्टर ने बताया कि निर्वाचन शाखा में प्रभारी एडीएम प्रशासन होंगे। चुनाव शाखा के प्रभारी श्री जगदीश कामरा अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी होंगे। मतदान दल का गठन प्रकोष्ठ के लिये एडीएम प्रशासन प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अश्वनी पालीवाल अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी होंगे। यातायात एवं पीओएल प्रकोष्ठ के प्रभारी एडीएम सर्तकता होंगे। भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी डीएसओ श्री राकेश सोनी होंगे। ईवीएम प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एडीएम सर्तकता होंगे। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र सोनी होंगे। मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला कोषाधिकारी श्री नरेश अग्रवाल, भुगतान व लेखा के प्रभारी लेखाधिकारी श्री मनोज मोदी एवं सांख्यिकी व आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक श्री गिर्राज प्रसाद मीणा होंगे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे