Advertisement

Advertisement

राजकीय विद्यालय मुकलावा में जीव विज्ञान विषय शुरू

 राजकीय विधालय मुकलावा में जीव विज्ञान विषय शुरू

विधालय में कृषि संकाय, नोन मेडिकल, कला संकाय, वाणिज्य संकाय संचालन के साथ-साथ विज्ञान वर्ग में मेडिकल संकाय संचालित
श्रीगंगानगर, । माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2020-21 के अनुसरण में वित्त विभाग की स्वीकृति के उपरांत राज्य के 19 राजकीय उच्च माध्यमिक विधालयों में अतिरिक्त संकाय तथा 60 राजकीय उच्च माध्यमिक विधालयों में अतिक्ति विषय संचालित किये गये है, जिनमें से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मुकलावा में भी जीव विज्ञान विषय भी प्रारम्भ हो गया है।
विधालय की प्राचार्य श्रीमती किरण छाबड़ा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मुकलावा में अतिरिक्त विषय के रूप में जीव विज्ञान विषय संचालन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। अब विधालय में विज्ञान वर्ग में मेडिकल संकाय भी संचालित हो पायेगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त संकाय के लिये सरपंच श्रीमती सरस्वती देवी का भी सराहनीय योगदान रहा। श्रीमती छाबड़ा ने बताया कि अब विधालय में कृषि संकाय, नोन मेडिकल, कला संकाय, वाणिज्य संकाय संचालन के साथ-साथ विज्ञान वर्ग में मेडिकल संकाय संचालित होने पर ग्रामीण परिवेश के छात्रों को इन संकायों के अध्ययन का लाभ मिलेगा तथा उन्हें अन्यत्र पढ़ने के लिये नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि विधालय में गांव व इसके आसपास के छात्र प्रवेश लें। विधालय में अनुभवी स्टाॅफ तथा अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement