हनुमानगढ़ में मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वालों को तत्काल सहायता देने की कवायद
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सभी एसडीएम को पत्र लिखकर 9 जुलाई की शाम तक प्रकरण चिन्हित कर भिजवाने के दिए निर्देशहनुमानगढ़, ।जिले में मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वालों को तत्काल सहायता की कवायद जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने गुरूवार को सभी उपखंड अधिकारियों को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के पात्रता रखने वाले अनाथ बालक, बालिकाओं, विधवा महिला एवं उनके बच्चों को अनुदान, आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सर्वे, चिन्हीकरण व कोरोना महामारी से हुई मृत्यु के प्रकरणों का प्रमाणीकरण कर 9 जुलाई की सायं तक जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैें। ताकि पात्रता रखने वालों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सकी। साथ ही पत्र में जिला कलक्टर ने जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे ऐसे प्रकरणों में ततकाल आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे