श्रीगंगानगर जिले में दो नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र मंजूर

 श्रीगंगानगर जिले में दो नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र मंजूर

दोनों ही पशु चिकित्सालय सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में
श्रीगंगानगर,। राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रदेश में 143 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाने की स्वीकृति दी गई, जिसमें श्रीगंगानगर जिले में दो पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाने की स्वीकृति दे दी गई है। दोनों ही पशु चिकित्सा उपकेंद्र सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव 3सी छोटी और तख्त हजारा बावरियान में खोले जाएंगे।
सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं पशुपालन विभाग के मंत्री श्री लालचंद कटारिया का और दोनों ही गांव के ग्रामीणों ने विधायक श्री जांगिड़ का आभार व्यक्त किया। विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि उन्होंने दोनों ही गांव के ग्रामीणों से गांव में पशु चिकित्सालय खोलने का वादा किया था। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अब पशुओं की छोटी-छोटी बीमारियों के लिए उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके समय, धन और श्रम की बचत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ