जिले की दो ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के उपचुनाव होंगे
श्रीगंगानगर,। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले की दो ग्राम पंचायतों में सरपंच के उपचुनाव होंगे। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले की घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 7एमएलडी तथा करणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 2एफएफए में सरपंच के उपचुनाव होंगे।उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को लोकसूचना, 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक नाम निर्देशन, 20 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से संवीक्षा तथा इसी दिन 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे। 20 जुलाई को नाम वापसी का समय समाप्त होने पर चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा। 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा तथा 25 जुलाई को ही मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी एवं 26 जुलाई को उपसरपंच का चुनाव होगा।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे