जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खंखा हैड, शिवपुर हैड सहित नहरों का किया निरीक्षण
पंजाब क्षेत्र में नहरों की भूमि का डिमार्केशन किया जाए
राजस्थान की सीमा में पानी चोरी करने पर मुकदमा दर्ज होः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन व पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को एसडीएम श्री उम्म्ेद सिंह रतनु व सिचंाई अधिकारियों के साथ खंखा हैड व शिवपुर हैड का दौरा कर सिंचाई पानी का अवलोकन किया तथा सिंचाई अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने पंजाब क्षेत्र में नहर की सीमा का डिमार्केशन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पंजाब क्षेत्र में जो हमारी नहरे है, उनकी दोनो ओर सीमा का डिमार्केशन होना चाहिए। उन्होंने खंखा हैड के गेज सिस्टम व पानी के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली व हैड का निरीक्षण किया। उन्होंने गेज पुस्तिका का भी अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य नहरों सहित नहर वितरिकाओं की सतत् निगरानी की जानी चाहिए। सिंचाई, पानी किसी भी हालत में चोरी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किये जाये।
जिला कलक्टर श्री हुसैन खखां हैड के पश्चात शिवपुर पहुंचे तथा शिवपुर हैड से निकलने वाली नहरों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि सिंचाई अधिकारी उपलब्ध पानी एवं वितरण का पारदर्शिता के साथ पूरा लेखा-जोखा रखे।
जिला कलक्टर ने कहा कि अगर कोई नागरिक पानी चोरी करते पकड़े जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाये। पानी चोरी का अंदेशा होने पर खेत से पानी का नमूना लेकर जांच करवाई जाये। नहरी तंत्र के दौरे क ेदौरान उपखण्ड अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनु, रेगुलेशन के अधिशाषी अभियन्ता श्री मलूराम सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे