Advertisement

Advertisement

सभी अधिकारी सीमावर्ती गांवों का समय-समय पर करें निरीक्षण व जनता का मनोबल बढ़ाएंः संभागीय आयुक्त

 संभागीय आयुक्त ने ली बीएडीपी की बैठक


श्रीगंगानगर,। संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में बीएडीपी योजना की बैठक ली। भारत सरकार के निर्देशानुसार बीएडीपी योजना चलाई जा रही है, इसका उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से 10 किलोमीटर भीतर रहने वाले नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाना व उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।
श्री मेहरा ने बताया कि सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों की शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी व्यवस्थाओं व जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये बिजली, पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं का ध्यान रखना अतिआवश्यक है। उन्होंने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बाॅर्डर पर स्थित गांवों का समय-समय पर निरीक्षण करें और वहां रहने वाले नागरिकों का मनोबल बढ़ायें। उन्होंने कहा कि बीएडीपी योजना के सभी कार्य सामुदायिक उपयोग के हैं, इसलिये सभी विकास अधिकारी (बीडीओ) इस योजना को सही ढ़ंग से लागू करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे जनता के सभी कार्य सदैव अपना समझकर शान्ति व धैर्य से करें। श्री मेहरा ने कहा कि बीएडीपी की बैठक हर तीन महीनें में आयोजित करना आवश्यक है।
बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बीएडीपी योजना की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, डीएसओ श्री राकेश सोनी, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त ने मिर्जेवाला में बीएडीपी कार्यों का किया निरीक्षण
शिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण भी किया
संभागीय आयुक्त ने भंवरलाल मेहरा ने गुरुवार दोपहर बाॅर्डर स्थित मिर्जेवाला गांव का दौरा किया व बीएडीपी योजना संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी किया।
संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा ने श्रीगंगानगर जिले के दौरे के दौरान गुरूवार को सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। श्री मेहरा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रा मिर्जेवाला एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र मिर्जेवाला में सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत संचालित भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिजली फिटिंग का कार्य भी चल रहा था। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया।
संभागीय आयुक्त ने गांव मिर्जेवाला के दोनों शिक्षण संस्थाओं में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को भी पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा करने के लिये पौधे लगाने चाहिएं एवं उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, ग्राम पंचायत मिर्जेवाला के सरपंच तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement