अधिस्वीकृत पत्रकार अपना जनआधार कार्ड की जानकारी दे
इन पत्रकारों को सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगाश्रीगंगानगर, । जिले के अधिस्वीकृत पत्राकारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने के लिये जन आधार कार्ड, पंजीयन नम्बर की जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय श्रीगंगानगर में देनी होगी। राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के अनुसार अधिस्वीकृत पत्रकारों को वर्तमान में देय मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी की राशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये करते हुए यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज में शामिल करने की घोषणा की गई है।
अधिस्वीकृत पत्रकारों को 5 लाख रूपये की मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी की सुविधा प्रदान करने हेतु राजस्थान स्टेट इंश्योरेंस ऐजेंसी के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये राज्य सरकार के सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों के जनआधार संख्या अथवा जन आधार रजिस्ट्रेशन संख्या की जानकारी आगामी दो दिवस में संकलित कर डीआईपीआर जयपुर को प्रेषित की जानी है। जिले के समस्त अधिस्वीकृत पत्रकार निर्धारित अवधि दो दिवस में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय श्रीगंगानगर में अपना जनआधार या रजिस्ट्रेशन संख्या की जानकारी उपलब्ध करवावें। जिन अधिस्वीकृत पत्रकारों के पास जन आधार नहीं है, वे आवेदन कर आवेदन संख्या की जानकारी देवे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे