Advertisement

Advertisement

अगस्त क्रांति सप्ताह 10 से 13 अगस्त तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

 अगस्त क्रांति सप्ताह

10 से 13 अगस्त तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
श्रीगंगानगर,। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान 10 से 13 अगस्त 2021 तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार 10 अगस्त को नगर परिषद व जिले की नगरपालिकाओं में सफाई कार्य व श्रमदान किया जाएगा। 11 अगस्त को महिला बाल विकास एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा रैलियों का आयोजन, 12 अगस्त को जिला स्तरीय अधिकरियों व समस्त एसडीएम राजकीय कार्यालयों में श्रमदान तथा 13 अगस्त को समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement