Advertisement

Advertisement

जिले के 157 केन्द्रों पर, होगा टीकाकरण जिला मुख्यालय पर आज 8 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

 आज होगा जिले के 157 केन्द्रों पर, होगा टीकाकरण

जिला मुख्यालय पर आज 8 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
प्रातः 8 बजे खुलेगा स्लाॅट
श्रीगंगागनर,। कोविड-19 टीकारकण अभियान के दौरान 10 अगस्त मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के 157 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए 25000 डोज प्राप्त हुई है।
आरसीएचओ डाॅ0 एच.एस. बराड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अर्बन नम्बर-4, पुरानी आबादी, राजकीय कन्या विधालय मटका चैक, अर्बन नम्बर-2, जिला चिकित्सालय, अशोकनगर, वार्ड नम्बर 4-5 तथा गुरूनानक बस्ती में टीकारकण होगा। टीकाकरण के लिए प्रातः 8 बजे स्लाॅट खुलेगा।
18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण करवा ले। दूसरी डोज वाले नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला मुख्यालय के अलावा जिले में विभिन्न 149 चिकित्सीय संस्थानों व टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरकण के लिए आॅनलाईन व आॅनस्पाॅट पंजीयन की सुविधा रहेगी। जिला मुख्यालय के अलावा 149 टीकाकरण केन्द्रों की सुची संलग्न है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement