भारत की स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ
सीमा सुरक्षा बल की विशाल साईकिल रैली28 अगस्त को गंगानगर में प्रवेश करेगी साईकिल रैली
श्रीगंगानगर। भारत की स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विश्व के सबसे बड़े सीमा रक्षक दल सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली पंजाब क्षेत्र से 28 अगस्त को श्रीगंगानगर जिले में प्रवेश करेगी।
साईकिल रैली 15 अगस्त 2021 को जम्मू फ्रंटियर के अधीन सीमा चैकी आॅक्ट्रोई से शुरू होकर दांडी गुजरात तक जायेगी। साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट, न्यू इंडिया फिट इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा क्लीन विलेज ग्रीन विलेज मिशन के बारे में देशवासियों को जागरूक करना है।
इस साईकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल के 100 चुनिंदा साईक्लिस्ट भाग ले रहे है। यह साईकिल रैली जम्मू के कुंजवानी, विजयपुर, सांबा, कठुआ, पंजाब के माधोपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, भिक्कीविंड, फिरोजपुर, जलालाबाद, फाजिल्का एवं अबोहर होते हुए 28 अगस्त को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में प्रवेश कर रायसिंहनगर, सतराना होते हुए बीकानेर, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर के रास्ते 49 दिनों में 1993 किलोमीटर का सफर तय कर 2 अक्टूबर को दांडी गुजरात पहुंचेगी। यह रैली भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगे हुए जिलों से होकर गुजरेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे