Advertisement

Advertisement

सादुलशहर के नागरिकों को परिवहन विभाग की सेवाएं 31 अगस्त से मिलेगी

 सादुलशहर के नागरिकों को परिवहन विभाग की सेवाएं 31 अगस्त से मिलेगी

सादुलशहर को पंजीयन कोड आरजे56 आंवटित
श्रीगंगानगर, । मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा 2021-22 की क्रियान्विति के लिये सादुलशहर श्रीगंगानगर को परिवहन विभाग के आदेशानुसार जिला परिवहन कार्यालय को क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की गई है। जिला परिवहन कार्यालय सादुलशहर को पंजीयन कोड आरजे56 विभागीय आदेशानुसार आवंटित किया जा चुका है।
जिला परिवहन अधिकारी सादुलशहर श्री विनोद कुमार लेघा ने बताया कि राजस्थान राजपत्रा विशेषांक परिवहन विभाग की अधिसूचना द्वारा क्रमोन्नत जिला परिवहन कार्यालय सादुलशहर को क्षेत्राधिकार सादुलशहर तहसील क्षेत्रा निर्धारित किया जा चुका है। इसी तरह आमजन को क्षेत्राधिकार में निवास करने वाले नागरिकों को परिवहन विभाग की समस्त सेवाएं जैसे वाहन पंजीयन, लाईसेंस, परमिट इत्यादि 31 अगस्त 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement