Advertisement

Advertisement

आबकारी विभाग की कार्रवाई, 5 हज़ार लीटर लाहण की नष्ट, 5 भट्टी तोड़ी, 200 लीटर अवैध शराब की जब्त

 आबकारी विभाग की कार्रवाई, 5 हज़ार लीटर लाहण की नष्ट, 5 भट्टी तोड़ी, 200 लीटर अवैध शराब की जब्त



मुल्जिम बलकरण को मय 146 लीटर हथकड शराब सहित किया गिरफ्तार


हनुमानगढ़, ।आबकारी आयुक्त, उदयपुर श्री जोगाराम एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त बीकानेर श्री अजीत सिंह राजावत के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री चिमनलाल मीणा के नेतृत्व में दिनांक 7.8.2021 व 8.8.2021 को हनुमानगढ़ ज़िले के सभी आबकारी दलों ने संयुक्त रेड का आयोजन गांव गंगागढ एवं देबूघाट में किया गया। जिसमें 5000 लीटर वॉश / लाहण नष्ट की गई। साथ ही तकरीबन 200 लीटर देशी शराब जप्त की गई और पांच भट्टी भी तोड़ी गयी।
                           ज़िला आबकारी अधिकारी श्री चिमन लाल मीणा ने बताया कि संवेदनशील इलाका गाँव गंगागढ़ से एक मुल्जिम बलकरण पुत्र महेन्द्र सिंह को मय 146 लीटर हथकड शराब सहित गिरफतार किया गया। दौराने रेड गस्त सम्पर्ण टीम में आबकारी निरीक्षक श्री आशीष स्वामी, श्री कैलाश स्वामी प्रहराधिकारी हनुमानगढ, अमरसिंह जमादार, शीशराम प्रहराधिकारी नोहर, सुमेर सिंह कटेवा प्रहराधिकारी संगरिया, विनोद जमादार, होशियार सिंह जमादार, प्यारेलाल जमादार व सम्पूर्ण जिले की टीम ने भाग लिया।
                          जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अनाधिकृत रूप से आने वाली मदिरा एवं अवैध मदिरा की कशीदगी, भण्डारण एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही निकट भविष्य में भी जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement