अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत होंगे विभिन्न आयोजन
9 से 15 अगस्त तक जिले भर में आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
आज (सोमवार)होगा हिंद स्वराज अपनाओ-सामाजिक सरोकार बढ़ाओ रैली का आयोजन
हनुमानगढ़, । महात्मा गांधी की 150 वी जयंती एवं स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत जिला एवं सभी ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम श्री रामरतन सोंकरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक श्री श्रवण तंवर एवं सहसंयोजक श्री तरुण विजय समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में महात्मा गांधी जीवन दर्शन ज़िला स्तरीय समिति के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महात्मा गांधी के दर्शन को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। आज पूरा विश्व महात्मा गांधी के दर्शन को मानता है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति भी जिला और ब्लाक में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम में पूरा सहयोग करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी जीवन दर्शन ज़िला स्तरीय समिति के सह-संयोजक श्री तरुण विजय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती को लेकर अब तक जितने भी कार्यक्रम ज़िले भर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए गए हैं उन सभी में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से पूरा सहयोग किया गया है। आज गांधी के दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने की सख्त आवश्यकता है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए समिति के जिला और ब्लॉक के पदाधिकारी पूरा सहयोग करेंगे।
अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत तय किये कार्यक्रम- अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामरतन सोंकरिया ने बताया कि बैठक में तय किये कार्यक्रम के अनुसार 9 अगस्त को सुबह 7 बजे हिंद स्वराज अपनाओ-सामाजिक सरोकार बढ़ाओ रैली का आयोजन जंक्शन में भगत सिंह चौक से रवाना होकर रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, राजीव चौक होते हुए भगत सिंह चौक पर इसका समापन होगा। 10 अगस्त को "गांधी दर्शन की वर्तमान जीवन में प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन राजकीय एनएमपीजी कॉलेज टाउन में सुबह 11:30 बजे किया जाएगा। 11 अगस्त को सुबह 7 बजे साइकिल रैली का आयोजन जंक्शन में भगत सिंह चौक से टाउन भारत माता चौक तक किया जाएगा। 12 अगस्त को सुबह 7 बजे श्रमदान का आयोजन वार्ड नंबर 37 हनुमानगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन के सामने रखा गया है। 13 अगस्त को सुबह 7:00 बजे पौधरोपण का कार्यक्रम जंक्शन स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में बनी हुई बा-बापू वाटिका में, 14 अगस्त को सुबह 6:30 बजे क्रिकेट मैच का आयोजन प्रशासन एवं न्याय विभाग के मध्य बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज जंक्शन में, 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन शाम 4:00 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। एडीएम ने बताया कि इसी तरह 20 से 26 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक में यह रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामरतन,सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक श्री श्रवण तंवर,सह संयोजक श्री तरुण विजय, ब्लॉक संयोजक रावतसर डॉ. महेंद्र सांगवान, नोहर ब्लॉक संयोजक श्री रघुवीर सुथार,हनुमानगढ़ ब्लॉक संयोजक श्री गुरदीप चहल, संगरिया संयोजक श्री संजय आर्य,सह संयोजक श्री अशोक जैन, तहसीलदार श्री बाबूलाल रेगर,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री रामेश्वर गोदारा, महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती हेमलता समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट सामान्य शाखा प्रभारी श्री परलेश यादव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे