महिलाओं के लिये पांच माह का निशुल्क कौशल प्रतिक्षण
5 सितम्बर तक होगा पंजीकरणश्रीगंगानगर,। राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम बेरोजगार युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ता है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बी.आर.चैधरी टीटी महाविद्यालय सिटी हाॅस्पिटल रोड श्रीगंगानगर में डोमेस्टिक डेटा एंट्री आॅपरेटर का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जायेगा।
इच्छुक युवा 5 सितम्बर तक अपना पंजीकरण करवा लें। यह प्रशिक्षण केवल महिलाओं के लिये है, जिनकी योग्यता 10वीं पास हो व उनका बीपीएल कार्ड, एम नरेगा कार्ड, एसएचजी सदस्य, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र के साथ 18 से 35 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण 5 माह का होगा। प्रशिक्षण के लिये 70 महिलाओं का पंजीयन किया जायेगा। महिलाओं की सुविधा के लिये रहने व भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। अधिक जानकारी जिला कौशल समन्वयक के दूरभाष नम्बर 7726007844 से प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे