बेहतर कार्य करने वाली 7 एएनएम सम्मानित
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने आज खण्ड स्तर से बेहतर कार्य करने वाली एएनएम को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। हनुमानगढ़ से श्रीमती अमनदीप कौर, नोहर से श्रीमती अरुणा, भादरा से श्रीमती संतोष, रावतसर से श्रीमती शांता देवी, पीलीबंगा से श्रीमती निर्मला, टिब्बी से श्रीमती राजवंत कौर एवं संगरिया से श्रीमती मंजू को सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने बेहतर कार्य करने वाले एएनएम से उनकी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा कम कार्य करने वाली एएनएम ने अपनी समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने कहा कि आपसी सामंजस्य से हर कार्य को किया जा सकता है। ऐसे में हमें नकारात्मक बातों को छोड़कर मानव सेवा के कार्य में रुचि दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर माह आयोजित होने वाली डीएचएस की बैठक में 7 बेहतर कार्य करने वाली तथा 7 कम कार्य करने वाली एएनएम को बुलाया जाए ताकि वे अपने सुझाव व परेशानियों को साझा कर सकें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे